दुनिया भर के इंटरनेट प्रेमियों के लिए बहुत ही बुरी खबर है। उन्हें अगले 48 घंटे के अंदर इंटरनेट यूज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह है मुख्य डोमेन सर्वर और इससे जुड़े इंस्फ्रास्ट्रकक्चर, जो कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाएगा।
ICANN जो नॉन प्रॉफिट प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन डोमेन नेम की रजिस्ट्री और IP अड्रेस प्रोवाइड करती है। यही संस्था अपनी क्रिप्टोग्राफिक कीज में कुछ बदलाव करने जा रही है, जिसके चलते इंटरनेट काम करना बंद कर सकता है।
कम्यूनिकेशन रेग्यूलटरी अथॉरिटी CRA के मुताबिक इंटरनेट शटडाउन के प्रभाव से सिस्टम सिक्योरिटी एक्सटेंशन एनेबल करके इस प्रभाव से बचा जा सकता है। यूजर्स को इंटरनेट ऐक्सेस करने में एरर मिल सकता है, इंटरनेट पेज स्लो लोड हो सकते हैं। पुराने सर्विस प्रोवाइडर्स के यूजर्स का इंटरनेट पूरी तरह से ब्लॉक हो सकता है, ट्रांजैक्शन में भी परेशानी हो सकती है।