सिख महिलाओं के लिए हेलमेट के मुद्दे पर राजनाथ ने दिया भरोसा
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेताओं को आश्वास्त किया कि केंद्र शासित चंडीगढ़ में सिख महिलाओं को हेलमेट पहनना अनिवार्य करने वाली अधिसूचना वापस ली जाएगी। गृहमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और एसएडी के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाले अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया, जिसने गुरुवार को नई दिल्ली में सिंह से मुलाकात की थी।
राजनाथ ने आश्वासन दिया कि जुलाई 2018 में जारी हुई अधिसूचना को वापस लिया जाएगा और उन्हें पहले की तरह दुपहिया वाहनों पर हेलमेट पहनने से छूट मिलेगी। अधिसूचना के तहत चंडीगढ़ में सिख महिलाओं को हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया था।
एसएडी प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री को अवगत कराया कि अधिसूचना मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की भावना के साथ-साथ यह सिख मर्यादा के भी खिलाफ है।