अमेरिका : माइकल तूफान से 1 की मौत
मियामी, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में तूफान माइकल से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि हजारों घरों में बिजली नहीं आ रही है।
‘सीएनएन’ के मुताबिक, माइकल ने फ्लोरिडा के मेक्सिको बीच के पास बुधवार दोपहर दो बजे के आसपास दस्तक दी। तूफान ने घरों और बंदरगाहों को तबाह कर दिया और जहां कभी शॉपिंग सेंटर हुआ करते थे वहां अब मलबों का ढेर है।
गेडस्डेन काउंटी शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, बुधवार को फ्लोरिडा के ग्रीन्सबोरो में एक घर पर पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई।
90 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज रफ्तार हवाओं के साथ श्रेणी-1 का तूफान अब दक्षिणपश्चिम जॉजिर्या में अल्बनि के पास करीब 17 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंच रहा है।
इस बीच, खाड़ी तट के पास बाढ़ जैसी स्थिति जारी है जहां गिरे हुए पेड़ और बिजली के खंबों से बचाव के प्रयासों में मुश्किल आ रही है।
फ्लोरिडा के नौ काउंटियों में कर्फ्यू लगाया गया है।
नेशनल हरीकेन सेंटर के अनुसार, अलाबामा, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, साउथ कैरोलिना और नॉर्थ कैरोलिना के कुछ हिस्सों के लिए उष्णकटिबंधीय तूफान चेतावनी प्रभावी है।