IANS

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री ने पार्टी छोड़ी

जयपुर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता उषा पुनिया ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को पार्टी छोड़ दी। वह राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। पुनिया 2003 से 2008 तक वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में पर्यटन मंत्री रही थीं।

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष मदनलाल सैनी को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय ‘मिलने-जुलने’ का अड्डा बन गया है, जबकि सभी कार्य मुख्यमंत्री कार्यालय से किए जा रहे हैं।

जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पुनिया ने कहा, “जाट नेताओं को भी नजरअंदाज किया जा रहा है।”

उन्होंने पत्र में कहा, “जाट समुदाय को लगता है कि उन्हें दरकिनार कर दिया गया है और इसलिए इस पार्टी के सदस्य बने रहना मुश्किल हो गया है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close