शीतकालीन ओलम्पिक-2026 की मेजबानी की प्रक्रिया शुरू
ब्यूनस आयर्स, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने यहां बुधवार को हुई बैठक में कनाडा, इटली और स्वीडन के शहरों को 2026 में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों की मेजबानी के लिए उम्मीदवारी पेश करने का आमंत्रण भेजा है। इन शहरों में कैलगरी (कनाडा), मिलान व कोर्टिना डी एम्पोजो (इटली) और स्टॉकहोम (स्वीडन) शामिल हैं।
आईओसी के इस निर्णय के साथ ही मेजबान चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान विभिन्न शहर ओलम्पिक एजेंडा 2020/न्यू फॉर्म के तहत आईओसी के साथ अपनी संभावित योजना को बनाने के लिए कार्य करेंगे। सभी उम्मीदवार जनवरी 2019 में अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगे।
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, “हम उम्मीदवारों की क्षमता देखकर बहुत खुश हैं और विभिन्न शहरों एवं उनकी राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के साथ कार्य करने के लिए उत्सुक हैं।”
मेजबान शहर का चयन आईओसी के 134वें अधिवेशन में किया जाएगा। इससे पहले, आईओसी एक मूल्यांकन आयोग का गठन करेगी जो अगले वर्ष मार्च और अप्रैल में शहरों का दौरा करके जून में एक रिपोर्ट जारी करेगी।