उप्र : भाजपा विधायक पर खनिज अधिकारी से रंगदारी मांगने के आरोप
बांदा, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की तिंदवारी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बृजेश प्रजापति पर जिले के खनिज अधिकारी ने कथित तौर पर हर बालू खदान से 25 लाख रुपये प्रति माह रंगदारी न दिलाने पर सर्किट हाउस में मंगलवार रात बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि, भाजपा विधायक ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
जिलाधिकारी हीरालाल ने बुधवार को बताया, “खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह मंगलवार रात करीब नौ बजे उनके सरकारी आवास आए और भाजपा के तिंदवारी विधायक पर प्रति बालू खदान प्रति माह 25 लाख रुपये रंगदारी दिलाने की बात न मानने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।”
उन्होंने कहा कि कथित घटना की पुलिस जांच कर रही है।
खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया, “मंगलवार रात करीब आठ बजे तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति ने उन्हें व उनके कर्मचारी को जरूरी बात करने के लिए मवई सर्किट हाउस बुलाया और हर बालू खदान से प्रति माह 25 लाख रुपये दिलाने का दबाव डाला। इंकार करने पर पहले विधायक और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की, बाद में आधा दर्जन निजी सुरक्षाकर्मियों ने कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा।”
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस को घटना की लिखित तहरीर बुधवार को दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने कहा कि “ऐसी घटना की सूचना मिली है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।”
उधर, भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “अवैध खनन की शिकायत पर खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को सर्किट हाउस में जरूर बुलाया गया था, लेकिन रंगदारी मांगने या मारपीट करने के आरोप बेबुनियाद हैं।”
उन्होंने खनिज अधिकारी पर उल्टे आरोप लगाया और कहा, “वह कुछ बालू माफियाओं के साथ मिलकर जिले में अवैध खनन करा रहे हैं।”
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब तिंदवारी विधायक चर्चा में हैं। इसके तीन माह पूर्व अपने मन मुताबिक थानाध्यक्षों की तैनाती न करने पर उन्होंने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शालिनी के खिलाफ अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाल कर अपनी हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था, लेकिन मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की फटकार के बाद वह भूमिगत हो गए थे।