प्रिया कुमार के उपन्यास पर बनेगी वेब सीरीज
मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रिया कुमार के उपन्यास ‘आई विल गो विद यू’ पर एक वेब सीरीज बनाई जाएगी। बहुत जल्दी बनाया जा रही इस वेब सीरीज के दिसंबर में रिलीज होने की उम्मीद है।
‘रो नंबर 26’ नाम की वेब श्रंखला के कलाकार, निर्माण कंपनी और निर्देशक का नाम जल्द घोषित किया जाएगा।
‘रो नंबर 26’ दर्शकों को जिंदगी और मौत की अविस्मरणीय यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है।
जीवनी, थ्रिलर्स और डोक्यूड्रामा सहित कई अन्य विधाओं के बाद ‘जी5’ पहली बार किसी किताब पर आधारित शो बना रहा है।
‘जी5 इंडिया’ के व्यापार प्रमुख मनीष अग्रवाल ने एक बयान में कहा, “पिछले अनुभवों से हमने देखा कि हमारे दर्शकों को कहानी बताने के नए तरीके पसंद आते हैं। लेखक प्रिया कुमार की किताब ‘आई विल गो विद यू’ को पाठकों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है और ‘रो नंबर 26’ में भी हमारी कोशिशों को वैसी ही प्रतिक्रिया मिलेगी।”
प्रिया ने कहा, “अपनी पांचवीं किताब ‘आई विल गो विद यू’ का आनंद ले रही हूं। ‘जी5’ इस कहानी पर ‘रो नंबर 26’ नाम की वेब श्रंखला बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘आई विल गो विद यू’ के पाठकों के लिए ‘जी5’ के साथ यह एक रोमांचक सफर होगा।”