राष्ट्रीयव्यापार

GPF Interest Rate : सरकार का ‘सरकारी कर्मचारियों’ को बड़ तोहफा, जीपीएफ रेट में हुई बढ़ोत्तरी

सराकर ने सरकारी कर्मचारियों की जीपीएफ रेट 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी की

सराकरी कर्मचारियों को सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने GPF की ब्याज दर बढ़ा कर 8 फीसदी कर दिया है। बता दें कि बढ़ोतरी अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही के लिए लागू होगी। इससे पहले सरकारी कर्मचारियों की GPF रेट 7.6 फीसदी थी। अक्टूबर से दिसंबर के लिए जीपीएफ की इंटरेस्ट रेट 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दी गई है।
GPF interest rateक्या है जीपीएफ?
जीपीएफ या जनरल प्रोविडंट फंड एक प्रोविडंट फंड खाता होता है जिसे सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही खुलवा सकते हैं. एक सरकारी कर्मचारी इस खाते में अपने वेतन का एक निश्चित फीसदी योगदान करके फंड का सदस्य बन सकता है।

इस खाते में जमा राशि का भुगतान आम तौर पर कर्मचारी की रिटायरमेंट के बाद किया जाता है। इस फंड में जमा रकम आयकर की धारा 80सी के अंतर्गत टैक्स छूट के दायरे में आती है। जीपीएफ खाते में जमा रकम पर 8 फीसदी की दर से ब्याज दी जाती है।

इससे पहले सरकार ने पीपीएफ और नेशनल सेविंग स्कीम पर भी ब्याज दर बढ़ाकर 8 फीसदी कर दी थी. ये बढ़ोतरी भी अक्टूबर से दिसंबर के लिए की गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close