‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना’ को ठेंगा दिखाता ये स्कूल, पढ़िए खास रिपोर्ट
राजधानी दिल्ली के एक स्कूल में हिन्दू-मुस्लिम की कक्षा का अलग-अलग विभाजन किया गया
भारत की राजधानी दिल्ली के एक स्कूल में हिन्दू-मुस्लिम बच्चों को अलग-अलग शिक्षा देने का मामला संज्ञान में आया है। कहा जा रहा है इनके लिए अलग सेक्शन भी बनाए गए हैं। बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों ने वजीराबाद के एक प्राइमरी स्कूल पर ऐसा आरोप लगाया है।
वजीराबाद के गली नंबर-9 में स्थित नॉर्थ एमसीडी ब्वॉयज स्कूल के रिकॉर्ड ने इस बात का खुलासा किया कि धर्म के आधार पर बच्चों को शिक्षा दी जा रही, जिसके लिए अलग सेख्शन भी बनाए गए हैं। हिंदू के अलग और मुस्लिमों के अलग।
Hindu Students Class– 1A-36 Students, 2A-47 Students, 2B-15 Students
Muslim Students Class– 1B-36 Students, 2B-26 Students, 2C-40 Students
हालांकि, स्कूल के इंचार्ज सीबी सिंह शेरावत ने धर्म के आधार पर सेक्शन विभाजित करने की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि सेक्शन में बदलाव एक प्रक्रिया है और यह हर स्कूल में होता है। यह प्रबंधन का फैसला था और हम देख सकते हैं कि अब शांति, अनुशासन और लर्निंग एनवायरमेंट है।
वहीं उन्होंने ये भी कहा, ‘बच्चे धर्म के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन कई चीजों पर मनमुटाव होता था। कुछ बच्चे शाकाहारी हैं, इसलिए भी दूरियां है। हमें सभी शिक्षक और विद्यार्थी के हित में देखना होगा।’