Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

उप्र : रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरी, 7 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरचंदपुर के पास ट्रेन न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 7 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए हैं

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां हरचंदपुर के पास ट्रेन न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा सुबह करीब 6 बजे का है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और प्रशासन ने राहत कार्य जारी कर दिया है।आपको बता दें कि न्यू फरक्का एक्सप्रेस मालदा से नई दिल्ली जा रही थी। सुबह करीब 6 बजे रायबरेली के पास हरचंदपुर में ट्रेन की 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब 7 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए हैं।
एडीजी ने बताया कि ‘घटना सुबह करीब 6 बजे की है जब ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होकर पटरी से उतर गई। घटना की सूचना मिलने पर डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं। ट्रेन के पार्ट्स को काट कर के अन्य फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। लोकल स्तर पर कटर की व्यवस्था की गई है, घायलों को अस्पलात पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पलात रायबरेली भेजा गया है और जो लोग सामान्य रूप से घायल है उन्हें हरचंदपुर में ही भर्ती कराया गया है। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन किया जा रहा हैं।’हादसे के बाद प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। बीएसएनएल नंबर 05412-254145, जबकि रेलवे का नंबर 027-73677 है। जिस पर फोन करके आप घटना के बारे में जानकारी ले सकते हैं, साथ ही परिजनों का हालचाल ले सकते हैं। आपको बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन की संख्या 14003 (MLDT-NDLS) है।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ‘मृत्य लोगों को 5 लाख , गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख, और जिल लोगों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं उन्हें 50 हजार राहत राशि देने को कहा है।’

डीआरएम नॉर्दर्न रेलवे रीजन के मुताबिक 9 कोच पलटे हैं। घायल लोगों को जिला अस्पताल रायबरेली में भर्ती कराया गया है। इसके लिए विशेष ट्रेन चलाई गई है, जिस्से चोटिल लोगों को अस्पलात पहुंचाया गया है। घटना स्थल पर स्थिति साफ होने में 24 से 36 घण्टे और लगेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुई ट्रेन दुर्घटना में मारे गए यात्रियों और उनके परिवार के लिए शोक जताया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “रायबरेली में एक रेल दुर्घटना में हुई मौतों से व्यथित हूं। शोकग्रस्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूं। उत्तर प्रदेश सरकार, रेलवे और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत बल) घटनास्थल पर सभी संभावित सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं।”

राहुल गांधी ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह दुर्घटना में हुई मौतों से दुखी हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राहुल ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “मैं न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटना का शिकार होने से हैरान और व्यथित हूं। मैं उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता और प्रार्थना करता हूं जिन्होंने दुर्घटना में अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close