IANS
कनाडा के विपक्षी नेता मोदी से मिले
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत दौरे पर आए कनाडा के कंजर्वेटिव पार्टी के नेता एंड्रयू शीर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया। 2015 में कनाडा की अपनी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ने का उल्लेख करते हुए मोदी ने विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की महत्ता पर जोर दिया।
दोनों देशों के बीच विकसित हो रहे दोस्ताना रिश्तों पर अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए शीर ने कहा कि उन्होंने व्यापक आर्थिक सहयोग, दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की।
शीर एक सप्ताह के दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे थे।