IANS

झारखंड में एनआईए ने 15 स्थानों की तलाशी ली

रांची, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को नक्सलियों को कथित रूप से धन मुहैया कराने के संबंध में झारखंड में 15 स्थानों पर तलाशी ली। एनआईए ने कहा कि झारखंड पुलिस की मदद से एनआईए की 15 टीमों ने नक्सलियों को धन मुहैया कराने में कथित भूमिका के लिए आम्रपाली और मगध कोयला खदानों में कोयले की खरीद और ढुलाई से जुड़ीं विभिन्न कंपनियों के प्रबंधकों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली।

एजेंसी ने कहा कि तलाशी के दौरान बैंक खातों के विवरण और सावधि जमा, कर कटौती, नक्सलियों को भुगतान की गई राशि की एंट्री वाली डायरियों के साथ ही 68 लाख रुपये नकदी, और 10,000 सिंगापुरी डॉलर और 1,300 अमेरिकी डॉलर सहित आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त की गईं।

एनआईए ने कहा कि इस दौरान 86,000 रुपये मूल्य की विमुद्रित मुद्रा भी जब्त की गई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close