IANS

बंगाल में 1.68 किलोग्राम सोना जब्त

कोलकाता, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने मंगलवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल से लगभग 51 लाख रुपये मूल्य का 1.68 किलोग्राम से अधिक तस्करी का सोना जब्त किया है, और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना जिले के अमुदिया में भारत-बांग्लादेश सीमा से एक साइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रोका और उसके पास से सोने की 10 छड़ें बरामद की, जिनकी कीमत 12.33 लाख रुपये है।

बीएसएफ अधिकारी ने कहा, “पूछताछ के दौरान आरोपी रमेश चंदर सरकार ने कहा कि बांग्लादेशी तस्करों ने उसे आश्वस्त किया था कि इस खेप की सफल आपूर्ति के बाद उसे कुछ धनराशि दी जाएगी।”

एक दूसरी घटना में सुरक्षा अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट में दो बाईक सवारों का पीछा किया, लेकिन वे अपनी बाइक्स को छोड़कर भाग गए।

एक अधिकारी ने कहा, “बाइक्स की तलाशी के दौरान सोने के चार बिस्कुट बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 39 लाख रुपये है। जब्त सोना बाइक्स के एयर-फिल्टर्स में छिपाए गए थे।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close