छग : भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा, 9 मरे, 14 घायल
भिलाई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार सुबह लगभग 10.30 बजे नियमित मरम्मत कार्य के दौरान कोक ओवन बैटरी कॉम्प्लेक्स नंबर-11 के गैस पाइप लाइन में विस्फोट हो जाने से 9 कर्मियों की मौत हो गई और अन्य 14 कर्मचारी झुलस गए।
संयंत्र के डीजीएम (पीआरओ) विजय मेरॉल ने बताया कि घायलों को तत्काल भिलाई के अस्पताल में पहुंचाया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। 14 लोगों का उपचार जारी है। उन्हें हर तरह की राहत दी जा रही है और देखभाल से जुड़े संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूरा सेल परिवार इस घटना से प्रभावित परिवार के सदस्यों के साथ खड़ा है और उनको हर तरह की दी जाएगी।
हादसे की खबर मिलते ही संयंत्र के सीईओ एम.रवि, कलेक्टर उमेश अग्रवाल, आईजी (दुर्ग रेंज) जी.पी. सिंह, एस.पी. डॉ. संजीव शुक्ला, एएसपी विजय पांडेय, एसडीएम संजय अग्रवाल, सीएसपी (भिलाई नगर) श्याम सुंदर शर्मा, महापौर देवेंद्र यादव सहित कई अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी ली।
हादसे की सूचना मिलने पर पीड़ित कर्मियों के परिजन संयंत्र के मेन गेट पर पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर जिला और पुलिस प्रशासन की टीमें भी पहुंचीं और हालात को नियंत्रित किया।
भिलाई इस्पात संयंत्र में इससे पहले 12 जून, 2014 की शाम बड़ा हादसा हुआ था। फर्नेस नंबर 1 में गैस की दो पाइप लाइन फट गई थी, जिससे जहरीली मिथेन गैस का रिसाव हुआ था। इस हादसे में तीन अधिकारियों सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं लगभग 20 से अधिक कर्मचारी इसकी चपेट में आने से घायल हो गए थे। इस घटना ने भिलाई ही नहीं, बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
इस्पात मंत्रालय ने ताजा हादसे की रिपोर्ट तलब की है। केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने फोन पर संयंत्र प्रबंधन से बात की है और पूरे हादसे की रिपोर्ट तलब की है। वहीं गृह मंत्रालय ने भी पूरी जानकारी मांगी है। गृह मंत्रालय ने इस हादसे की वजह की मांगी है।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, “आज भिलाई स्टील प्लांट में हुई गैस पाइप लाइन दुर्घटना से मुझे बहुत दुख पहुंचा है, इस हादसे में प्राण गंवाने वाले भाई-बंधुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि। मैं ईश्वर से उनके परिवार को धैर्य प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करता हूं।”
हादसे में प्रभावित लोगों से मिलने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि इस घटना में जिम्मेदारों की पहचान होनी चाहिए। प्रभावित लोगों को मुआवजा मिलना चाहिए, ये अब तक का सबसे बड़ा हादसा है, प्रबंधन की चूक हुई है, जिस वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है।