मप्र : संबल कार्ड पर शिवराज की तस्वीर, आयोग का नोटिस
भोपाल, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में असंगठित क्षेत्र के मजदरों के लिए शुरू की गई संबल योजना के कार्ड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया, साथ ही राज्य सरकार से जवाब मांगा है। पिछले दिनों आईएएनएस ने राज्य में मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले संबल कार्ड बांटे जाने का खुलासा किया था, इसी को आधार बनाकर आयोग से शिकायतें की गईं। इन शिकायतों को आयोग ने गंभीरता से लिया है।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश जाटव ने आईएएनएस को बताया कि संबल कार्ड पर शिवराज की तस्वीर होने की शिकायत पर आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जवाब मांगा है।
संबल योजना के हितग्राही यानी कार्डधारियों को 200 रुपये माह की दर पर बिजली मुहैया कराई जानी है, साथ ही दीगर सुविधाएं भी दी जानी हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई, निर्वाचन आयोग से शिकायत की। शिकायत को आयोग ने गंभीरता से लिया है।