मेक्सिको : 20 हत्याओं के मामले में दंपित से पूछताछ
मेक्सिको सिटी, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| मेक्सिको पुलिस ने कम से कम 20 हत्याओं के मामले में एक दंपति के खिलाफ जांच शुरू की है। इस दंपति को शरीर के अंगों को एक बच्चा गाड़ी में ढोने के लिए गिरफ्तार किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद सोमवार को सुनवाई में जुआन कारलोस नाम के व्यक्ति ने कथित रूप से एकाटेपेक में 20 महिलाओं की हत्या का अपना गुनाह कबूल लिया। एकाटेपेक मेक्सिको का एक उपनगर है।
अभियोजन पक्ष ने कहा कि उसने महिलाओं की हत्या करने से पहले उनका यौन उत्पीड़न करने, उनके सामान और शरीर के कुछ हिस्सों को बेचने की बात भी कबूल की है।
जांचकर्ताओं ने दंपति के अपार्टमेंट में और आसपास की अन्य संपत्तियों में शवों के हिस्सों को बरामद किया है।
शवों के हिस्सों को सीमेंट से भरी बाल्टी और फ्रिज में रखा गया था।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दंपति ने शरीर के अंगों को किसे बेचा है।