IANS

लाइट इंडिया और ईबीटीआई की प्रदर्शनी 11 अक्टूबर से

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| लाइट इंडिया और इलेक्ट्रिकल बिल्डिंग टेक्नोलॉजी इंडिया (ईबीटीआई) यहां प्रगति मैदान में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में लाइट और बिल्डिंग ऑटोमेशन सेक्टर में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से संबंधित नई खोज का प्रदर्शन करेंगे। इस संयुक्त प्रदर्शनी में दोनों ही उद्योगों के साझीदारों के लिए एक ही स्थान पर कारोबार और नेटवकिर्ंग के लिए मंच उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने की उम्मीद है।

लाइट इंडिया ट्रेड शो की थीम ‘इंटेलिजेंट लाइटिंग टेक्नोलॉजी और उसके उपयोग’ है। इसमें विशिष्ट रूप से भारत के लाइटिंग इंडस्ट्री में इस अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित किया जाना है। भारत की लाइटिंग इंडस्ट्री करीब 2.99 अरब अमेरिकी डॉलर की है और साल 2017 में इसमें 5 फीसदी की औसत वृद्धि देखी गई है। भारतीय लाइटिंग इंडस्ट्री में स्ट्रीट लाइट, एलईडी ट्यूब और एलईडी लैंप्स के अनुमानित कारोबार में लगातार वृद्धि हो रही है।

दुनिया के बड़ी लाइटिंग बाजारों में से एक होने के नाते भारत अंतर्राष्ट्रीय निमार्ताओं को अपने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है। इस कारोबारी मेले के अगले चरण में, भारत, चीन, हांगकांग और यूएई की कंपनियों की मेजबानी की जाएगी, जो भारत में लाइटिंग और बिल्डिंग ऑटोमेशन सेक्टर के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी आधुनिक और आकर्षक लाइटिंग उत्पाद पेश करेगी।

इस तीन दिवसीय मेले में आर्किटेक्ट/इंटीरियर डिजाइनर व बिल्डिंग और निर्माण उद्योग से जुड़ी बड़ी कंपनियों, ऊर्जा सेवा, होटल उद्योग और सरकारी एवं सार्वजनिक उपयोग से जुड़े प्रतिनिधि आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close