IANS
चीन ने 2 दूर संवेदी उपग्रह छोड़े
बीजिंग, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन ने जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से मंगलवार को दो दूर संवेदी उपग्रह सफलतापूर्वक छोड़े। इनका इस्तेमाल विद्युत चुम्बकीय पर्यावरण सर्वेक्षण के लिए किया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों उपग्रह याओगान-32 श्रंखला के थे, जिन्हें लॉन्ग मार्च-2सी रॉकेट के जरिए शीर्ष पर ऊपरी चरण के साथ सुबह 10.43 बजे छोड़ा गया।
चाइना एकेडमी ऑफ लॉन्च व्हिकल टेक्नोलॉजी के अनुसार, उपग्रहों ने योजनाबद्ध कक्षाओं में प्रवेश कर लिया है। यह युआनझेंग-1एस या एक्सपेंडिशन-1एस नामक ऊपरी चरण की पहली उड़ान थी। इसने लांग मार्च-2सी रॉकेट के साथ अच्छी तरह से सहयोग किया और रॉकेट की वहन क्षमता में काफी सुधार किया।
आज का लॉन्च लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रंखला का 286वां मिशन था।