Main Slideउत्तराखंडतकनीकीप्रदेशव्यापार
पहाड़ों पर पहली बार दौड़ी उत्तराखंड की पैनिक बटन इलेक्ट्रिक बस, सीएम ने दिखाई हरी झंडी
पैनिक बटन इलेक्ट्रिक बस की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है
उत्तराखंड में पहली पैनिक बटन इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल रन की शुरूआत मंगलवार को सीएम उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया है।
इस इलेक्ट्रिक बस की शुरूआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह साढ़े नौ बजे सीएम आवास पर की। रोडवेज विभाग ने सोमवार को इलेक्ट्रिक बस को मसूरी तक चलाकर ट्रायल लिया था जो सफल रहा।
उत्तराखंड परिवहन निगम के मुताबिक इस बस का ट्रॉयल सफल होने के बाद अब इसे दूसरे रूटों पर भी चलाया जाएगा। विभाग, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर 50 बसों का संचालन करेगा। ये बसें एक बार चार्ज होने के बाद 200 से 250 किलोमीटर तक चल सकती है।
पैनिक बटन इलेक्ट्रिक बस की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। बस में पैनिक बटन, नियरेस्ट स्टॉप रिक्वेस्ट, इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे जैसी कई विशेषताएं हैं।