प्रलयकारी बाढ़ के बाद नए धाम के दिव्य निर्माण की कहानी है ‘केदारनाथ से साक्षात्कार’
इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस पुस्तक का विमोचन किया
उत्तराखंड में वर्ष 2013 में केदारनाथ में आई प्रलयकारी बाढ़ की विनाशलीला और केदारघाटी को उसका दिव्य स्वरूप लौटाने के लिए चले भागीरथ प्रयास को कवर करने के अनुभवों को मंजीत नेगी ने अपनी पुस्तक ‘केदारनाथ से साक्षात्कार’ के रूप में लिखा है।
उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस पुस्तक का विमोचन किया।
2013 में केदारनाथ में आई प्रलयकारी बाढ़ की विनाशलीला और केदारघाटी को उसका दिव्य स्वरूप लौटाने के लिए चले भागीरथ प्रयास को कवर करने के अनुभवों को @manjeetnegilive ने एक पुस्तक ”केदारनाथ से साक्षात्कार” के रूप में संकलित किया है-इस किताब का @rajnathsingh सिंह जी के साथ विमोचन किया pic.twitter.com/kzSJOu2SMY
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 8, 2018
इससे पहले इस पुस्तक के लेखक मंजीत नेगी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस किताब के बारे में बताते हुए लिखा है – आप सभी को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी किताब ‘केदारनाथ से साक्षात्कार’ का विमोचन आने वाले 8 अक्टूबर को माननीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।
पुस्तक के लेखक मंजीत नेगी आजतक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर हैं। इस पुस्तक में मंजीत ने अपने अनुभवों को बखूबी साझा किया है। आप इस पुस्तक को Amazon.com पर जाकर प्री-अॉर्डर करवा सकते हैं।