मजबूत अर्थव्यवस्था समाज की रीढ़ : राजनाथ
देहरादून, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि मजबूत अर्थव्यवस्था किसी भी समाज की रीढ़ होती है। उन्होंने कहा कि पिछड़े इलाके में आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया गया था।
दो दिवसीय उत्तराखंड निवेशक सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने यहां कहा, “मजबूत अर्थव्यवस्था किसी भी समाज की रीढ़ होती है। इसी बात को ध्यान में रखकर उत्तराखंड को राज्य बनाया गया था।”
उन्होंने राज्य में पहले ऐसे सम्मेलन का सफल आयोजन करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को बधाई दी।
गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड में स्थाई सरकार होने से विकास की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड निवेश के लिए आदर्श ठिकाना है। उन्होंने कहा, “राज्य में पर्यटन, स्वास्थ्य उद्योग के क्षेत्र में काफी अवसर हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्रालय ने 60 दिनों के भीतर व्यवसाय स्थापित करने की मंजूरी प्रदान करने की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत सबसे तीव्र विकास करने वाली अर्थव्यवस्था है।
गृहमंत्री ने कहा, “विश्वसनीय सरकार और संरचनात्मक सुधारों से 2022 के न्यू इंडिया के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी हुई है।”
इससे पहले रावत ने कहा कि अपेक्षा से अधिक निवेश के वादे किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 600 ज्ञापन समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिसके तहत 1,20,150 करोड़ रुपये निवेश का वादा किया गया है।