IANS

सक्षम पैडल दिल्ली के दूसरे संस्करण में 6000 लोगों ने लिया हिस्सा

 नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| सक्षम पैडल साइक्लोथोन के रविवार को हुए दूसरे संस्करण में 6000 लोगों ने हिस्सा लिया। इस साइक्लोथोन में सभी वर्ग के लोगों ने शिरकत की।

 इसमें पेट्रोलियम कंर्जवेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए), स्कूल, कॉलेज के बच्चों, पेशेवर साइकल चालक, एमेच्योर, गृहणियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस रेस का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया था।

आयोजन के खत्म होने के बाद सोमवार को पीसीआरए के कार्यकारी निदेशक अलोक त्रिपाठी ने कहा, “सक्षम पैडल दिल्ली के दूसरे संस्करण को शहर के लोगों ने काफी पसंद किया और इस बात का सबूत दिया कि भारत तेल को बचाने के लिए अहम मुद्दे को आगे ले जाने के लिए तैयार है।”

उन्होंने कहा, “मैं इसके लिए सभी ऑइल पीएसयू और भारतीय साइकिल महासंघ का शुक्रिया अदा करता हूं।”

इस रेस में श्रीधर सवानौर और देबोराह होराल्ड ने खिताबी जीत हासिल की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close