IANS
हरियाणा आतंक रोधी बल गठित करेगा
चंडीगढ़, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि राज्य में सुरक्षा इंतजामों को मजबूती देने के लिए एक आतंक रोधी बल ‘कवच’ का गठन किया जाएगा।
‘कवच’ में 150 पुलिसकर्मी शामिल होंगे, जिन्हें मानेसर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) द्वारा 14 सप्ताह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ‘कवच’ आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए गठित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं को बताया, “बैच के लिए विशेष भर्ती की जाएगी, जिसमें हरियाणा पुलिस के शारीरिक रूप से फिट 50 उम्मीदवार भी शामिल होंगे। कवच के सदस्यों को हरियाणा पुलिस में भी भेजा जा सकता है।”
उन्होंने कहा कि कवच का मुख्यालय गुरुग्राम में होगा और इसका नेतृत्व महानिरीक्षक या पुलिस रैंक के अतिरिक्त महानिदेशक स्तर का एक अधिकारी करेगा।