IANS
हुआवेईने बनाई पहली अल्ट्रा फास्ट लिथियम सिलिकन बैटरी
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप ने सोमवार को उद्योग की पहली पेटेंट लिथियम सिलिकन बैटरी का अनावरण किया। कंपनी के अनुसार, बैटरी आयु के क्षेत्र में उसकी यह महत्वूर्ण खोज है, जिसमें तेजी से चार्ज करने की क्षमता है और यह सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस बैटरी का उपयोग हुआवेई के आगामी स्मार्टफोन में किया जा सकता है।
कंपनी ने कहा कि लिथियम सिलिकन बैटरी में सिलिकन एनोड्स ग्रेफाइट आधारित बैटरी से अधिक पॉवर धारण करता है, जिससे बैटरी अधिक टिकाऊ बनती है और इसकी पॉवर धारण करने की क्षमता में वृद्धि होती है।
नई बैटरी 3डी नाइट्रोजन डोप्ड कार्बन नेटवर्क से कोटेड है और इस कोटिंग को अपेक्षाकृत कम तापमान पर तैयार किया जा सकता है। उच्च चालकता के कारण इसमें काफी तेजी से चार्जिग की क्षमता होती है।