IANS

यूथ ओलम्पिक (निशानेबाजी) : मेहुली घोष ने जीता रजत पदक

ब्यूनस आयर्स, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष ने यहां जारी यूथ ओलम्पिक खेलों में रविवार को महिलओं की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में रजत पदक जीता। मेहुली फाइनल में 0.7 अंक से सोना जीतने से चूक गई।

फाइनल में मेहुली ने कुल 248 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्वर्ण पदक डेनमार्क की ग्रुंडसोई स्कूराह के नाम रहो, उन्होंने कुल 248.7 अंक अर्जित किए।

फाइनल मुकाबले में दो स्टेज हुए। स्पर्धा का कांस्य पदक सर्बिया की मारिजा मेलिक के नाम रहा। सर्बियाई खिलाड़ी ने कुल 226.2 अंक हासिल किए।

मेहुली इस स्पर्धा में शामिल एकमात्र भारतीय निशानेबाज थी।

इससे पहले, क्वालीफिकेशन दौर में मेहुली का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने कुल 628.1 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। क्वालिफिकेशन में शीर्ष-8 में रहने वाले एथलीट ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं।

मेहुली ने क्वालिफिकेशन में छह सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली सीरीज में 105.7, दूसरी सीरीज में 105.4, तीसरी में 105.1, चौथी में 104.1, पांचवीं में 104.7 और छठी सीरीज में 103.1 अंक हासिल किए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close