अब पत्रकारों से पंगा लेना पड़ सकता है भारी, पकड़े गए तो देने होंगे 50 हज़ार रुपए
उत्तर प्रदेश सरकार का ऐलान गिरफ्तार, लोगों को आसानी से जमानत नहीं मिलेगी
पत्रकारों से अभद्रता व कठोर बरताव आपके लिए महंगा पड़ सकता है। अगर कोई भी व्यक्ति पत्रकारों से अभद्रता करता है, तो उसे जुर्माना देने के साथ-साथ जेल जाना भी पड़ सकता है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी है कि जो पत्रकारों से अभद्रतापूर्वक व्यवहार करेगा या धमकाने की कोशिश करेगा उस पर 50 हज़ार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है| साथ ही उसे तीन साल तक की जेल हो सकती है।
योगी ने कहा कि धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से जमानत नहीं मिलेगी इसलिए पत्रकारों से किसी भी प्रकार की अभद्रता न करें और पत्रकारों को सम्मान दे। चाहे वो सरकारी नुमाइंदा क्यों न हो।
सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अगर किसी पत्रकार को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उनसे तुरंत संपर्क करे। धमकाने वाले व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर जेल भेजा जाएगा। सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा पत्रकारों से मान सम्मान से बात करिए वर्ना आपको महंगा पड़ सकता हैं ।