उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन समापन समारोह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने समिट के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके मंत्रिमंडल को धन्यवाद दिया है।
अपने भाषण में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,” देश में बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों की वजह से रूपया डॉलर के मुकाबले कमज़ोर हो गया है, लेकिन इसके बावजूद निवेशकों का भारत पर पूर्ण विश्वास बना हुआ है, जिसकी वजह से वो इनती बड़ी संख्या में निवेश कर रहे हैं।”
उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के प्रमुख बिंदु –
1. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, फाइनेंन मिनिस्टर प्रकाश पंत सहित सभी मंत्रियों एवं अधिकारियों को दिल से धन्यवाद देना चाहुंगा।
2. जैसे टेस्ट क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने शतक लगा कर शुरूवात की वैसे ही उत्तराखंड ने आगाज किया है।
3. आगाज अच्छा हो, तो अंजाम भी अच्छा होता है।
4. भविष्य में जब आर्थिक विकास की बात कही जाएगी तो उत्तराखंड का नाम पहले लिया जाएगा।
5. जब उत्तराखंड में इंवेस्टर्स समिट के आयोजन की बात हो रही थी तब मुझे लगा कि 50-60 करोड़ के आसपास इंवेस्टमेंट होगा, लेकिन 1 लाख 20 हजार इंवेस्टमेंट मिला है जिसकी मुझे बेहद खुशी है।
6. उत्तराखंड के सीएम रावत ने इस आयोन के लिए ‘नारी शक्ति का प्रयोग किया है’ अगर किसी काम में नारी शक्ति का हाथ हो तो दुनिया की कोई ताकत उसे असफल नहीं बना सकता।
7. अर्थव्यवस्था देश की रीढ़ की हड्डी होती है, यह उत्तराखंड ने बखूबी जान लिया है।
8. जब उत्तराखंड बना था तब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री थे और मैं यूपी का सीएम था।
9. उत्तराखंड में विशेष ‘लॉ एंड ऑर्डर’ है।
10. भारत विश्व की 6 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। वर्ष 2030 तक ये विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन कर खड़ा होगा।