Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार

Uttarakhand Investors Summit 2018 LIVE : ‘601 साइन MOU के साथ राज्य में 1,20,000 करोड़ का इंवेस्टमेंट’

इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन समापन समारोह में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्रियों को बधाई दी

उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन समापन समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र व राज्य सरकार को उत्तराखंड के विकास के लिए धन्यवाद दिया है।

अपने भाषण में सीएम रावत ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लगा था कि उत्तराखंड में लगभग 50 से 60 हज़ार करोड़ का एमओयू साइन होगा लेकिन प्रदेश में हुए समझौतो ने यह आंकड़ा तोड़ते हुए एक लाख बीस हज़ार करोड़ तक पहुंचा दिया है।

उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भाषण के प्रमुख बिंदु –

  • राज्य सरकार के मंत्रियों की ओर से किए गए प्रयास से उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट सफल हो पाया है।
  • समिट के पूरे आयोजन की जिम्मेदारी मंनीषा पंवार के हाथों में थी।
  • प्रधानमंत्री ने  उत्तराखंड को एक नए कॉनसेप्ट ( SEZ ) पर चलने को कहा।
  • हमारे पास अभी तक 601 एमओयू साइन होने के साथ एक लाख बीस हज़ार करोड़ का इंवेस्टमेंट हुआ है।
  • वर्ष 2025 जब उत्तराखंड रजत जयंती मनाएगा, तो इसका अलग स्वरूप होगा।
  • समापन समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ का मैं स्वागत करता हूं। उनके समिट में पधारने के लिए दिल से धन्यवाद।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close