IANS

पॉम्पियो ने दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया दौरे की जानकारी दी

वाशिंगटन, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने दक्षिण कोरिया को अपने हाल के उत्तर कोरिया दौरे के बारे में जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौर्ट की तरफ से जारी बयान के अनुसार, पॉम्पियो ने सियोल जाकर देश के राष्ट्रपति एवं विदेशमंत्री से मुलाकात की और सात अक्टूबर की अपनी प्योंगयांग यात्रा के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान पॉम्पियो ने अध्यक्ष किम जोंग-उन के साथ अपनी मुलाकात, दूसरे अमेरिकी-उत्तर कोरियाई शिखर बैठक की योजना और जून में हुए सिंगापुर शिखर बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप व किम के बीच बैठक के दौरान उत्तर कोरिया के पूर्ण रूप से परमाणुनिरस्त्रीकरण पर हुईं प्रतिबद्धता की प्रगति पर चर्चा के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही पॉम्पियो ने यह भी बताया कि उन्होंने उत्तर कोरिया के लिए विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि स्टीफन बीगन को अपने मुख्य वार्ताकार के रूप में किम से परिचय कराया था।

पॉम्पियो और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया गठबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की एक बार फिर पुष्टि की और साथ ही उत्तर कोरिया की ओर अपनी संयुक्त प्रतिक्रिया पर जापान के साथ करीबी समन्वय बकरार रखने की बात कही।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close