बैंकॉक : गोलीबारी में भारतीय सहित 2 पर्यटकों की मौत
बैंकॉक, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच हुई गोलीबारी में एक भारतीय और एक लाओस के पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक भारतीय की पहचान गखरेजर धीरज के रूप में हुई है।
‘चैनल न्यूज एशिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह गोलीबारी दो समूहों के बीच रविवार रात 8.30 बजे सेंटरा वाटरगेट पवेलियन होटल के पीछे की सड़क पर हुई, जहां पर्यटक बसें खड़ी थीं।
कुछ पीड़ित भारतीय पर्यटकों के एक समूह का हिस्सा थे, जो वाटरगेट पवेलियन मॉल में रात का खाना खाने के बाद पार्किंग लॉट में बस का इंतजार कर रहे थे।
पुलिस के मेजर जनरल, सेनित समारन समरुआकिट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि कि दोनों समूह एक नजदीकी स्नूकर क्लब से निकलकर पार्किं ग स्थल के बगल की एक गली में झगड़ा करने लगे, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने कोई 20 लोगों के समूह को पिस्तौल, चाकू पकड़े हुए क्लब से सड़क पर भागते हुए देखा।
इनमें से तीन पुरुषों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
‘द बैंकॉक पोस्ट’ के अनुसार, पुलिस के पहुंचने से पहले ही गिरोहों के सदस्य भाग गए और उनमें से कोई भी गिरफ्तार नहीं हो सका।