IANS

तनुश्री दत्ता मामले में नाना पाटेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की

मुंबई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेता नाना पाटेकर ने सोमवार को निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है। वह इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में बात करने वाले थे।

नाना के बेटे मल्हार ने मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने की जानकारी दी।

रविवार रात को भेजे गए टेक्स्ट संदेश में कहा गया “बस यह सूचित करना चाहते हैं कि कल कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं है..जल्द ही आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में सूचित करेंगे।”

तनुश्री ने आरोप लगाया कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी।

पिछले सप्ताह तनुश्री ने यहां ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखित में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में उन्होंने कहा है, “मेरे प्रति नाना पाटेकर का व्यवहार अनुचित था, गाने में उनका पार्ट खत्म हो जाने के बावजूद वह सेट पर मौजूद थे। उन्होंने डांस सिखाने के नाम पर मेरी बांह पकड़कर मुझे अपनी ओर खींचा था।”

वहीं, नान इन आरोपों से लगातार पल्ला झाड़ते आए हैं।

साल 2008 में भी उन्होंने इन आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था।

उन्होंने पिछले सप्ताह ही मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर कहा था कि इसका जवाब वह 10 साल पहले ही दे चुके हैं।

नाना ने कहा, “झूठ तो झूठ ही है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close