IANS

श्रीलंका में तूफान से 4 की मौत

कोलंबो, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| श्रीलंका में इस सप्ताहांत भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 10,000 से ज्यादा प्रभावित हुए। आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) के प्रवक्ता प्रदीप कोडिपिली ने बताया कि कालूतारा और गाले में चार लोगों के मरने की खबर है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश के कारण बाडुला, कालुतारा, गाले, केगाले में बाढ़ की स्थिति है और जिस वजह से हजारों परिवारों को निष्कासित होना पड़ा है। लोगों को खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं।

कोडिपिली ने कहा कि जलस्तर कम हो रहा है लेकिन सोमवार और मंगलवार को द्वीप के कई हिस्सों में अधिक बारिश के आसार हैं?

विभाग ने कहा कि उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी प्रांतों व गाले, मतारा और कालुतारा जिलों में गरज के साथ बारिश का अनुमान है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना सोमवार को सेशेल्स के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close