मोटोजीपी : मारक्वेज ने जीती थाईलैंड ग्रां प्री
बरीराम (थाईलैंड), 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेनिश मोटोजीपी राइडर और विश्व चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे मार्क मारक्वेज (रेपसोल होंडा टीम) ने रविवार को थाईलैंड मोटोजीपी ग्रां प्री का खिताब जीत लिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मारक्वेज की इस सीजन में सातवीं जीत है और अब वह मोटोजीपी विश्व खिताब जीतने के करीब पहुंच गए हैं।
मारक्वे के करियर की यह 68वीं और मोटोजीपी में यह 42वीं जीत है। इसके अलावा थाईलैंड में पहली और इस सीजन की सातवीं जीत है।
इस रेस के लिए शनिवार को पोल पॉजिशन हासिल करने वाले मारक्वेज ने यहां चांग इंटरनेशनल सर्किट पर रविवार को 39 मिनट और 55.722 सेकेंड का समय लेकर खिताब पर कब्जा जमाया।
मोटोजीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, “मारक्वेज ने थाईलैंड में अपनी पहली मोटोजीपी रेस जीत ली है।”
स्पेनिश राइडर मारक्वेज रेस में इटली के आंद्रिय डोविजियोसो (डुकाटी) से 0.115 सेकेंड और स्पेन के मावेरिक वाइनेल्स (याम्हा) से 0.270 सेकेंड आगे रहे।
डोविजियोसो ने दूसरा और वाइनेल्स ने तीसरा स्थान हासिल किया।
मारक्वेज के अंकतालिका में अब 271 अंक हो गए हैं जबकि इस सीजन में अभी चार रेस और होनी है।