मप्र : सत्याग्रहियों का दिल्ली कूच टला, मुरैना से घर रवाना
मुरैना, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| जमीन का हक पाने के लिए ग्वालियर से पदयात्रा पर दिल्ली के लिए निकले सत्याग्रही राजनीतिक दलों के नेताओं के आश्वासन और राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जनांदोलन को मुरैना में स्थगित कर रविवार को अपना सामान समेट कर घर को लौट गए।
ग्वालियर से दिल्ली की ओर बढ़ रहे भूमिहीन सत्याग्रहियों को कांग्रेस अध्ध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को संबोधित किया था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आने पर भूमिहीनों के हितों का संरक्षण करेगी। इससे पहले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया था कि उनकी मांगें पूरी कराने के लिए केंद्र सरकार से बातचीत में मध्यस्थता करेंगे। शिवराज के आश्वासन पर सत्याग्रही नहीं रुके, मगर राहुल गांधी की बात पर ठहर गए हैं।
राजनीतिक दलों से एक तरफ आश्वासन मिला तो दूसरी ओर शनिवार को मध्यप्रदेश में चुनावों की तारीख का ऐलान होने के चलते आचार संहिता लागू हो गई। इसके चलते सत्याग्रह का नेतृत्व करने वालों ने जनांदोलन को मुरैना में ही रोकने का फैसला लिया।
एकता परिषद के अनुसार, आंदोलन के सत्याग्रही रविवार को अपना सामान समेटकर घर लौट चले हैं। मुरैना व ग्वालियर में सत्याग्रहियों का सामान रखा था, जिसे ट्रकों में रखकर वे रवाना हो गए।