IANS

बैडमिंटन : मेघना-तसनीम ने जीता एशियाई जूनियर चैम्पिनयशिप में स्वर्ण

 नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मेघना रेड्डी और तसनीम मीर ने रविवार को बैडमिंटन अंडर-17 और अंडर-15 एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया।

 मेघना और तसनीम की जोड़ी ने अंडर-15 बालिका वर्ग में युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

इस भारतीय जोड़ी ने बालिका युगल स्पर्धा के फाइनल में दक्षिण कोरिया की येओ जिन गोंग और डा येओन जेओंग की जोड़ी को सीधे गेमों में 23-21, 21-18 से मात देकर सोना जीता।

मेघना और तसनीम को स्वर्णिम जीत की बधाई देते हुए भारतीय बैडमिंटन महासंघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा, “इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया और मैं खासकर मेघना और तसनीम के प्रदर्शन की प्रशंसा करना चाहूंगा।”

मेइराबा लुवांग और अदिति भट्ट ने अंडर-17 में अपनी-अपनी स्पर्धाओं में कांस्य पदक हासिल किया। लुवांग ने बालकों की एकल स्पर्धा में और अदिति ने बालिकाओं की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

अंडर-15 बालकों की एकल स्पर्धा में एस.शंकर ने कांस्य पदक हासिल किया। इसी वर्ग में युगल स्पर्धा में प्रणव राव और पी. साई विष्णु की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close