लोपेतेगुई को हटाना गलत होगा : रामोस
मेड्रिड, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड के कप्तान सर्गियो रामोस का कहना है कि टीम के मुख्य कोच जुलेन लोपेतेगुई को उनके पद से हटाना बेहद गलत होगा।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मेड्रिड को पिछले चार मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं हुई है और न ही टीम कोई गोल कर पाई है।
मेड्रिड को शनिवार रात को खेले गए मैच में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के पहले हाफ में उसे पांच बार गोल का अवसर मिला था, लेकिन वह इसे भुना पाने में असफल रही।
एलावेस के खिलाफ खेले गए इस मैच में मिली हार से कोच लोपेतेगुई ने कहा कि वह स्वयं को कमजोर महसूस करते हैं और इस बात से वह भलिभांति परिचित हैं।
एक संवाददाता सम्मेलन में लोपेतेहुई ने कहा, “कोचों पर हमेशा दोष डाला जाता है लेकिन हम उन्हें टीम से बाहर करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। चीजें अभी हमारे मुताबिक नहीं चल रही हैं और निश्चित तौर पर हम निराश हैं।”
लोपेतेगुई ने कहा, “हम जीतना चाहते थे। हम जानते हैं कि एक कोच की जीवन कैसा होता है और खासकर रियल मेड्रिड में।”
रामोस ने कहा, “कोच को टीम से बाहर निकालकार अन्य लोगों का फैसला होता है, यह काम खिलाड़ियों का नहीं है। एक टीम के लिए कोच का बदलाव सही नहीं होता है। हालांकि, यह हमारे हाथ में नहीं हैं। कोच को निकालना गलत होगा। हमें शांत रहना होगा और जमीं पर टिके रहना होगा।”