उत्तर कोरिया ने राजनयिक संबंधों की वर्षगांठ पर चीन की मित्रता को सराहा
प्योंगयांग, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने चीन के साथ राजनयिक संबंधों की 69वीं वर्षगांठ पर उसकी मित्रता की सराहना की है। उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ ‘वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया’ के समाचार पत्र रोदोंग सिनमुन ने शनिवार को कहा कि चीन और उत्तर कोरिया ने छह अक्टूबर, 1949 को राजनयिक संबंध स्थापित किए थे और यह उत्तर कोरियाई और चीनी लोगों के लिए एक सार्थक दिन है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, समाचार पत्र ने एक टिप्पणी में कहा है कि राजनयिक संबंधों की स्थापना दो लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में काम करती है।
समाचार पत्र ने कहा है कि दोनों देशों के नेताओं की पुरानी पीढ़ियों द्वारा निर्मित और पोषित, उत्तर कोरिया-चीन दोस्ती लोगों के मूल्यवान खजाने हैं। अखबार ने यह भी कहा है कि दोस्ती पीढ़ियों से हर कसौटी पर खरा उतरने के साथ प्रगाढ़ हुई है।