ओलम्पिक खेलों के मेजबान शहरों की लागत में कटौती जारी रखेगा : आईओसी
ब्यूनस आयर्स, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) का कहना है कि वह ओलम्पिक खेलों की मेजबानी करने वाले शहरों की लागत में कटौती जारी रखेगी, ताकि भविष्य में इन खेलों के लिए दावेदारी करने वाले शहरों की संख्या में इजाफा हो। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बाक ने यह भी कहा कि आईओसी 2026 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के लिए आकस्मिक योजना नहीं बनाएगी, क्योंकि ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं कि कई शहरों ने इन खेलों के आयोजन की रेस से अपना नाम वापस ले लिया है।
बाक ने यूथ ओलम्पिक उद्घाटन समारोह में कहा, “अभी दूसरी कोई योजना नहीं है और हम किसी भी प्रकार की अटकलें नहीं लगाएंगे।”
बाक ने कहा, “सच यह है कि हम अपना प्रयास जारी रखेंगे, खासकर शीतकालीन खेलों के संदर्भ में। हम लागत को कम करेंगे और लंबे समय तक न रहने वाली खेल सुविधाओं के निर्माण से बचने की कोशिश करेंगे।”
ऐसे में शीतकालीन ओलम्पिक खेलों को नई ल्यूज, बोब्सले और स्कीई जम्पिंग सुविधाओं के निर्माण की जरूरत नहीं है।