Uttarakhand Investors Summit 2018 : देवभूमि को डिजिटल बनाएगा JIO , इंडस्ट्रीज और बिजनेस को देगा बढ़ावा
जियो राज्य के 2185 सरकारी स्कूलों और 200 से ज्यादा सरकारी कॉलेजों को अगले दो साल में जोड़ने की बनाएगा योजना
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को 2 दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा उद्धाटन किया गया। पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं। इके साथ ही देश-विदेश के बड़े-बड़े निवेशक भी शामिल हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब साढ़े 10 बजे वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राज्यपाल बेबी रानी मौर्या और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एमआई-17 विमान से कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने वीडियों जारी कर जियो के माध्यम से देवभूमि को डिजिटल देवभूमि बनाने की बात कही। इससे राज्य के हर एक नागरिक को सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी की डिजिटल कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाएं मिल सकती हैं।
जियो राज्य के 2185 सरकारी स्कूलों और 200 से ज्यादा सरकारी कॉलेजों को अगले दो साल में जोड़ने की योजना बना रहा है। वहीं, 100 से ज्यादा रिलायंस रिटेल स्टोर्स को उचित दामों पर चलाने और इनकी संख्या बढ़ाने का भी प्लान बना रहा है।
डिजिटल सेवाएं देने के साथ ही जियो पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाली इंडस्ट्रीज और बिजनेस को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही पर्यटन, स्वास्थ्य सेवाओं की डिलीवरी, शिक्षा और सरकारी सेवाओं को हर नागरिक तक पहुंचाने में भी मदद करेगा। रिलायंस पिछले कुछ सालों में 4 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर राज्य के सबसे ज्यादा निवेश करने वालों में से है. वहीं बड़ी संख्या में रोजगार भी दिया है।