Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार
उत्तराखंड अकेले देश को ऊर्जावान बना सकता है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री ने कही राज्य के विकास की बात
उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम रावत ने पीएम मोदी को कुछ पुस्तकें भी भेंट की। इसमें हैंडी क्राफ्ट ऑफ उत्तराखंड व अन्य किताबें शामिल हैं।
Come and invest in Uttarakhand. Addressing the investment summit in Dehradun. https://t.co/ZbdLt4Akg8
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2018
उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की प्रमुख बातें-
- भारत की अर्थव्यवस्था में जबरदस्त उछाल आया है और महंगाई तेजी से कम हो रही है।
- देशभर में 80 करोड़ से अधिक युवा सफलता की ओर बढ़ रहे हैं।
- देशभर में 10 हजार से ज्यादा केंद्र सरकार व प्रदेश सरकारों ने प्रयास किए हैं, इससे EASE OF LIVING INDEX में भारत 42 अंकों की बढ़त प्राप्त की है।
- भारत में टैक्स से जुड़े मामलों को जनता के लिए आसान बनाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं और बैंकिग सेक्टर को आसानी से लोगों तक पहुंचाने के लिए कई योजनाए चलाई गई हैं।
- GST ने देश को सिंगल मार्केट में बदल दिया है।
- देशभर में 10 हजार किमी से अधिक नेशनल हाईवे का निर्माण किया गया है, इससे व्यापार को ताकत मिली है।
- उत्तराखंड वैकल्पिक उर्जा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसका नतीजा ये हुआ है कि अाज उत्तराखंड अकेले देश को ऊर्जावान बना सकता है।
- उत्तराखंड में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में विकास हुआ है, जिससे राज्य की ऊर्जा क्षमता बढ़ी है।
- भारत सरकार की तरफ से उत्तराखंड के पूरा सहयोग मिलेगा।
- जब मैं सीएम था तो गुजरात को साउथ कोरिया जैसा बनना चाहता था, क्योंकि दोनों की जनसंख्या समान है, दोनों समुद्री तट पर हैं- पीएम मोदी।
- उत्तराखंड में अलग SEZ है. वह स्पिरिचुअल इको जोन है जो स्पेशल इकोनॉमिक जोन से काफी ज्यादा है- पीएम मोदी।
- पीएम ने कहा-फूड प्रोसेसिंग के मामले में भी आज भारत दुनिया में पहले स्थान पर है।
- 2025 में जब उत्तराखंड रजत जयंती समारोह बनाएगा तो वह नए रूप में उभरेगा।