Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार
Uttarakhand Investors Summit : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की समृद्ध उत्तराखंड की बात
उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में निवेशकों के लिए व्यापार के अच्छे अवसरों के बारे में बताया, इसके साथ साथ उन्होंने इन्वेस्टर्स को उत्तराखंड में निवेश के लिए मौजूद मैन पावर और सरकारी नीतियों के बारे में भी बताया।
उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भाषण की प्रमुख बातें –
- उत्तराखंड में पिरूल से बायोफ्यूल बनाकर इंधन मिकाला जा रहा है। इससे ऊर्जा के क्षेत्र में हमें आगे बढ़ने में मदद मिल रही है।
- मैं पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने हमेशा उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए हमारी पूरे मन से मदद की चाहे केदारनाथ निर्माण की बात हो या सड़कों व रेल सुविधाओं में सुधार की, प्रधानमंत्री ने हमें हर पल मदद की है।
- उत्तराखंड में 13 जिलों में 13 नए पर्यटन स्थल बनाए गए हैं। इसकी मदद से युवाओं को रोजगार मिलेगा और गांवों से पलायन कम होगा।
- उत्तराखंड में सड़कों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है और नेशनल हाइवे बनाए गए हैं,जिससे पर्यटन में तेज़ी आएगी और पहाड़ी क्षेत्रों में व्यापार करने में सरलता मिलेगी।
- राज्य में आकर्षित करने के लिए पिछले एक निवेशकों के 10 निवेशकों के 10 महीने से नीतिगत निर्णय लिए हैं। इससे निवेशकों कि कठिनाईयां दूर होंगी।
- दवभूमि उत्तराखंड में उद्योग लगाने के लिए अच्छा मैन पॉवर है और नैसरगिक रूप से टूरिजम और हॉसपिटेलिटी के कई क्षेत्र मौजूद हैं।