बंगाल में 22 लोकसभा सीट जीतने का शाह का दावा हास्यास्पद : चंदन मित्रा
कोलकाता, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए चंदन मित्रा ने शनिवार को कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीट में से 22 सीटों पर जीतने का दावा करना ‘हास्यास्पद’ है। भाजपा के पूर्व सांसद और जुलाई में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए मित्रा ने कहा, “मैं जानता हूं कि भाजपा अध्यक्ष यह दावा कर रहे हैं कि वे 42 में से 22 सीट जीतने जा रहे हैं। तृणमूल के पास अभी 34 सीट है। मैं इस बात की कोई संभावना नहीं देखता हूं कि भाजपा द्वारा बताए गए नंबर तक उनकी सीटों की संख्या बढ़ेगी।”
उन्होंने कहा, “मैं ममता बनर्जी की लोकप्रियता और पार्टी की सीटों की संख्या में कमी आने की कोई भी गंभीर संभावना नहीं देख रहा हूं।”
भाजपा छोड़ने के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर मित्रा ने कहा कि वह पार्टी में अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में नेतृत्व में हुए बदलाव के फलस्वरूप बदली हुई संस्कृति में खुद को ढाल नहीं पा रहे थे और घुटन महसूस कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “लंबे समय से मैं भाजपा में एक प्रकार की घुटन महसूस कर रहा था। आज की भाजपा वह भाजपा नहीं है जब मैं अटलजी और आडवाणी जी के मार्गदर्शन में पार्टी में शामिल हुआ था।”