राहुल ने की नर्मदा की आरती, गंगा सद्भावना का बैनर थामा
जबलपुर/मुरैना, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जबलपुर पहुंचकर नर्मदा नदी की आरती उतारी और मुरैना में गंगा सद्भावना यात्रा का बैनर थामकर अपना समर्थन जताया। उन्होंने जबलपुर के ग्वारीघाट पर नर्मदा नदी की आरती की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और महासचिव दीपक बावरिया भी उनके साथ थे। सभी ने आरती कर नर्मदा को नमन किया।
राज्य प्रचार अभियान समिति के समन्वयक मनीष राजपूत ने आईएएनएएस को बताया कि विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचने पर राहुल गांधी की अगवानी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेताओं ने की। उसके बाद वह हेलीकॉप्टर से मुरैना के लिए रवाना हुए।
राजपूत के अनुसार, राहुल ने मुरैना के स्टेडियम में सत्याग्रहियों को संबोधित किया। उन्होंने गौमुख से गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए शुरू हुई गंगा सद्भावना यात्रा का समर्थन किया।
इस मौके पर मौजूद स्टॉकहोम वाटर प्राइज से सम्मानित राजेंद्र सिंह द्वारा सौंपे गए बैनर को राहुल गांधी व सिंधिया ने थामा। साथ ही गंगा के लिए चल रहे आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया।