अब यूपी के रास्ते आसानी से पहुंचें देहरादून, शुरू हुई एम. विश्वेश्वरैया टनल
टनल की लम्बाई 340 मीटर और केरिज वे की चैड़ाई 7.50 मीटर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-72 ए) में मां डाट काली मंदिर के पास 2 लेन इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया टनल का उद्घाटन किया।
भारत रत्न इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया टनल की लम्बाई 340 मीटर (5 मीटर दोनो ओर पोर्टल सहित), ऊंचाई 5.50 मीटर, टनल के केरिज वे की चैड़ाई 7.50 मीटर, टनल का फुटपाथ दोनों ओर 1.50 मीटर चैड़े है। टनल से देहरादून की ओर पहुंच मार्ग 255 मीटर व सहारनपुर की ओर पहुॅंच मार्ग 205 मीटर है। टनल का निर्माण कार्य निर्धारित समय से 08 माह पूर्व पूरा हो गया है।
टनल निर्माण लागत में 9 करोड़ रूपए की बचत हुई है। टनल निर्माण की स्वीकृत लागत 71.93 करोड़ रूपए थी और मूल अनुबन्ध 56.01 करोड़ रूपए का था।
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा,” भारत रत्न इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया टनल हमारे प्रतिभावान व परिश्रमी इंजीनियरों को समर्पित हैं। टनल का निर्माण कार्य निर्धारित समय से 08 माह पूर्व पूर्ण करने व टनल निर्माण लागत में 9 करोड़ की बचत के लिए कार्यदायी संस्था बधाई व प्रंशसा की पात्र है।”