पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा, राजनीतिक दलों की धड़कने हुई तेज
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हुई विधानसभा चुनाव की घोषणा
भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में नवंबर से दिसंबर के बीच मतदान पूरा हो जाएगा, जिसके बाद 11 दिसंबर को सभी राज्यों के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ आज से ही इन पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
मध्य प्रदेश में कुल 231, राजस्थान में 200, छत्तीसगढ़ 91, मिजोरम में 40 और तेलंगाना में 119 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। इसी के साथ महागठबंधन में भी हलचल देखने को मिल गई है, उन्होंने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। गौरतलब है कि इन पांचों राज्यों में से मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस वक्त भाजपा की ही सरकार है। कांग्रेस इन राज्यों में वापस सत्ता में आने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।
ये है चुनाव का शेड्यूल-
मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव
पांचों राज्यों में अब से चुनाव आचार संहिता लागू
छत्तीसगढ़ में पहले फेज में 12 नवंबर को चुनाव
छत्तीसगढ़ में दूसरे फेज में 20 नवंबर को चुनाव
मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान
राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान
11 दिसंबर को होगी मतगणना
वीवीपैट मशीनों का होगा इस्तेमाल
उम्मीदवार के लिए 28 लाख रुपये खर्च करने की सीमा