Teachers Day Special : 5 सितंबर को नहीं इस दिन मनाया जाता है पूरे विश्व में शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस यूं तो पूरे विश्व में अलग-अलग दिन मनाया जाता है, लेकिन यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को World Teachers Day घोषित किया है। यूनेस्को ने साल 1994 में शिक्षकों के सम्मान और उनके सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस की घोषणा की थी। ‘शिक्षक दिवस’ विश्व के अधिकांश देशों में मनाया जाता है, लेकिन सबने इसके लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए हुए हैं। इसलिए कुछ देशों में ‘शिक्षक दिवस’ वाले दिन अवकाश रहता है, वहीं बाकी देशों में उस दिन रोजमर्रा की तरह ही कामकाजी दिन रहता है।
कैसे हुई थी अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस की शुरूवात-
हर साल 5 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 अक्टूबर, 1966 को पैरिस में अंतरसरकारी सम्मेलन का आयोजन हुआ था जिसमें ‘टीचिंग इन फ्रीडम’ संधि पर हस्ताक्षर किया गया था। दरअसल इस संधि में शिक्षकों के अधिकार एवं जिम्मेदारी, भर्ती, रोजगार, सीखने और सिखाने के माहौल से संबंधित सिफारिशें की गई थीं। इसी दिन 1994 में आयोजित एक सम्मेलन में उच्चतर शिक्षा से जुड़े शिक्षकों की स्थिति को लेकर की गई यूनेस्को की अनुशंसाओं को अंगीकृत किया गया था। पढ़ाई के पेशे को प्रोत्साहित करने के लिए यूनेस्को द्वारा हर साल इस दिन को मनाया जाता है।
इन देशों में मवाया जाता है 5 अक्टूबर को शिक्षक दिवस-
अर्मेनिया, अजरबाइजान, बांग्लादेश, बुल्गारिया, कैमरून, कनाडा, एस्टोनिया, जर्मनी, लिथुनिया, मकदूनिया, मालद्वीव, मॉरीशस, मोलडोवा गणराज्य, मंगोलिया, म्यांमार, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपींस, कुवैत, कतर, रोमानिया, रूस, सर्बिया, संयुक्त अरब अमीरात
#teachersday2020 #India #worldteachers #radhakrishnan