IANS

पोप ने इंडोनेशिया को 100,000 डॉलर की मदद दी

वैटिकन सिटी, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| पोप फ्रांसिस ने इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर पिछले सप्ताह आए जबरदस्त भूकंप और उसके बाद सुनामी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 100,000 डॉलर की राशि भेजी है।

वैटिकन के एक मंत्री ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इन आपदाओं में 1,400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और व्यापक तबाही हुई है।

डिकास्टरी फॉर प्रोमोटिंग इंटेग्रल ह्यूमन डेवलपमेंट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, यह राशि प्रभावित लोगों और क्षेत्रों के प्रति फादर की आध्यात्मिक निकटता और प्रोत्साहन की भावना की तत्काल अभिव्यक्ति से अभिप्रेत होकर दी गई है।

बयान में कहा गया कि यह दान आपदा द्वारा सबसे अधिक प्रभावित इलाकों के लिए हैं, जिसे अपोस्टोलिक ननसिएचर (वैटिकन के भीतर एक राजनयिक संस्थान, जो दूतावास के बराबर होता है) के सहयोग के साथ साझा किया जाएगा।

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इन दोनों आपदाओं से मरने वालों की संख्या 1,424 पहुंच गई है। साथ ही 70 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close