IANS

ग्रोफर्स ने लांच किया ग्रुप बाइंग प्रोग्राम

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| ऑनलाइन सुपरमार्केट ग्रोफर्स ने उपभोक्ता हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अपनी सोशल कॉमर्स पहल- ग्रुप बाइंग प्रोग्राम (जीबीपी) को समूचे भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है।

ब्रांड को ग्रुप बाइंग प्रोग्राम से वर्ष 2019 के आखिर तक समग्र राजस्व में 30 प्रतिशत योगदान की उम्मीद है। ऑनलाइन ग्रुप बाइंग स्टोर – ‘शेयर टू सेव’ वर्तमान में एंड्रॉयड एप्प के जरिये ब्रांड के 13 परिचालनीय शहरों में ऐक्टिव है और अक्टूबर के मध्य से वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।

ग्रोफर्स के सह-संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने कहा, हमें उम्मीद है कि हमारा ग्रुप बाइंग प्रोग्राम समूह खरीदारी के जरिये ग्राहकों को बड़ी बचत करने में मदद करने में कारगर होगा और साथ ही इससे ग्रोफर्स को नए ग्राहकों तक पहुंचने में भी सहायता मिलेगी। हम प्रोग्राम के शुरुआती परिणामों से बेहद खुश हैं और हमें अधिग्रहण लागत के 25 प्रतिशत कम होने की उम्मीद है। अगले साल की पहली तिमाही तक हम इस प्रोग्राम से हमारे समग्र राजस्व में 30 प्रतिशत का योगदान की उम्मीद कर रहे है।

इस प्रोग्राम की शुरुआत जुलाई 2018 में की गई थी। इसका औसत कार्ट साइज 1000 रुपये का है। यह प्रोग्राम प्रत्येक ग्राहक को 100 रुपये तक के न्यूनतम प्रोत्साहन बचत की गारंटी देता है, जोकि प्रति ऑर्डर 500 रुपये तक जा सकता है। इस ग्रुप बाइंग प्रोग्राम में साझेदारी करने के लिए ग्रोफर्स द्वारा अन्य ब्रांड्स के साथ भी बातचीत की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close