IANS

विदेशों में हैंडराइटिंग दिलाती है नौकरी : जापानी विशेषज्ञ

जबलपुर, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| टोक्यो (जापान) के कृषि एवं तकनीकी इंस्टीट्यूट के तकनीकी विशेषज्ञ प्रो़ मसाकी नाकागावा ने यहां गुरुवार को हैंडराइटिंग (हस्तलेखन) का महत्व बताते हुए कहा कि विदेशों में तकनीक के जरिए हस्तलेखन का आकलन कर आवेदक की योग्यता का मूल्यांकन कर लिया जाता है और उसी आधार पर नौकरी के लिए चयन होता है।

मध्यप्रदेश के जबलपुर में माता गुजरी महिला महाविद्यालय (स्वशासी) में ‘रीसेंड एडवांस इन कम्प्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स’ विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी बुधवार और गुरुवार को हुई। इस संगोष्ठी में हिस्सा लेने आए प्रो़ मसाकी नाकागावा ने प्रतिभागियों की हैंडराइटिंग एनालिसिस की तकनीक का विश्लेषण करते हुए बताया कि विदेशों में किस तरह नौकरी के उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन उनके आवेदन की हैंडराइटिंग का विश्लेषण कर किया जाता है।

इस मौके पर ट्रिपल आईटी की पूर्व निदेशक प्रो़ अपराजिता ओझा ने डेटा एनालिसिस की चर्चा करते बताया कि फेसबुक, वाट्सएप के माध्यम से डेटा लेकर उनका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। युवाओं को कम से कम डेटा फेसबुक या वाट्सएप पर शेयर करना चाहिए।

दो दिवसीय संगोष्ठी में अतिथि के तौर पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति कपिल देव मिश्र, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति बी़ एस़ चौहान, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ़ क़े एल़ जैन अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में गणित व कम्प्यूटर विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो़ पी़ वी़ जैन तथा आईआईआईटी की प्रोफेसर प्रीति खन्ना ने अपने अनुभव साझा किए।

महाविद्यालय के 25वें वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में हुई इस संगोष्ठी में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजूषा पौराणिक, संगोष्ठी संयोजक डॉ़ रीनू शर्मा ने संगोष्ठी के आयोजन का मकसद बताया।

गुरु गोबिंद सिंह एजूकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष क़े एस़ बंसल ने महाविद्यालय के 25 वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि प्रगति का यह क्रम बना रहेगा। संगोष्ठी में सह-संयोजक की भूमिका डॉ़ कविता गौर एवं प्रीति पाठक ने निभाई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close