IANS

डब्लूटीओ फोरम ने व्यापार नीति में पर्यटन की भागीदारी को सराहा

जेनेवा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| विश्व व्यापार संगठन (डब्लूटीओ), अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र (आईटीसी) और दो अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन संगठनों ने वैश्विक व्यापार नीति में पर्यटन की भागीदारी को बढ़ाने के लिए एक संयुक्त संदेश जारी किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, डब्लूटीओ, आईटीसी, विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्लूटीओ) और विश्व यात्रा एवं पर्यटन परिषद (डब्लूटीटीसी) ने बुधवार को कहा कि उनका संयुक्त संदेश का शीर्षक पर्यटन, व्यापार और डब्लूटीओ है।

पर्यटन को व्यापार के साथ जोड़ने वाला यह बयान तीन दिवसीय वार्षिक डब्लूटीओ पब्लिक फोरम के दौरान जारी किया गया। इस फोरम का समापन गुरुवार को हुआ।

डब्लूटीटीसी की अध्यक्ष और सीईओ ग्लोरिया गुवेरा ने कहा, बायोमैट्रिक्स और नए हवाईअड्डे के बुनियादी ढांचे में निवेश से अकेले जी-20 देशों में 70 लाख से 1.90 करोड़ के बीच नई नौकरियां पैदा हुईं। यह निवेश मौजूदा टर्मिनल केंद्रों को और अधिक प्रभावशाली, अधिक सुरक्षित और यात्रियों के लिए सीवन रहित बनाने और उसके विकास के लिए किया गया है।

संयुक्त संदेश में व्यापार और पर्यटन पर वैश्विक सहयोग बढ़ाने की महत्ता और व्यापार नीति में पर्यटन क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित किए जाने की पुष्टि की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close